नई दिल्ली. वेंकैया नायडू ने वाइस प्रेसिडेंट (क) इलेक्शन में बतौर एनडीए कैंडिडेट नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। वेंकैया इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग और अर्बन डेवलपमेंट जैसे अहम मंत्रालय संभालते हैं, लेकिन उनके में उतरने के बाद अब कैबिनेट में फेरबदल की ओर सबकी नजरें हैं। इसके अलावा बीजेपी आने वाले 2018 असेंबली इलेक्शन और 2019 के आम चुनाव को देखते हुए बदलाव की तैयारी कर रही है। इलेक्शन में एनडीए की पोजिशन देखते हुए वेंकैया का वाइस प्रेसिडेंट बनना तय माना जा रहा है। ऐसे में अर्बन डेवलपमेंट और इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री खाली हो जाएगी। उधर, मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने के बाद अरुण जेटली डिफेंस मिनिस्ट्री का एडिशनल चार्ज संभाल रहे हैं। इन्वॉयरमेंट मिनिस्टर अनिल माधव दवे के निधन के बाद ये पोस्ट भी खाली है। -RSS का एक सेक्शन सीनियर बीजेपी जनरल सेकेट्री को डिफेंस मिनस्टर बनाए जाने के फेवर में है, लेकिन संघ ने नरेंद्र मोदी को कैबिनेट में बदलाव या उसे बढ़ाने में की हैंड दे रखा है। हालांकि, कुछ पार्टी लीडर्स ने संकेत दिए हैं कि मोदी और शाह डिफेंस मिनस्टर के तौर पर किसी बीजेपी शासित राज्य के सीएम को चुन सकते हैं। लेकिन, इस आइडिया को लेकर ज्यादातर पार्टी मेंबर्स उत्साहित नहीं हैं।
2019 इलेक्शन की तैयारी में भाजपा कैबिनेट में भी हो सकते हैं बदलाव