9 जजों की बेंच तय करेगी आधार से पेन लिंक करने पर प्राइवेसी को खतरा या नहीं


नई दिल्ली. आधार कार्ड से जडे सभी मद्दों पर सनवाई के दौरान सप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब 9 जजों की बेंच तय करेगी कि आधार को पैन लिंक करने से किसी की प्राइवेसी को खतरा है या नहीं। इस मामले में अब बुधवार को सुनवाई होगी। बता दें कि चीफ जस्टिस की अगुआई वाली बेंच ने पहले तय किया था कि आधार से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई 5 जजों की कॉन्स्टीट्यूशनल बेंच करेगी। इसमें प्राइवेसी के राइट्स का मुद्दा भी शामिल था। चीफ जस्टिस ने कहा था कि बहस दो दिन में पूरी करनी होगी। सभी पक्ष इसकी तैयारी कर लें। सात जजों वाली बेंच के लिए की थी मांग...- अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और आधार जरूरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाले पिटीशनर के वकील श्याम दीवान ने मामले की सुनवाई 7 जजों की कॉन्स्टीट्यूशनल बेंच से करवाने की मांग की थी।